दिल्ली (New Delhi) में पुलिस का अलर्ट जारी, भीड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात, स्पेशल सेल (Special Cell) लगातार कर रही है आतंकियों (Terrorist) के तलाश में छापेमारी.
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (New Delhi) से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. त्योहारी सीजन को देखते हुए आतंकी दिल्ली में हमले की साजिश रच रहे हैं. खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agency) की जानकारी के अनुसार, जैश के तीन- चार आत्मघाती आतंकवादी (Terrorist) इस समय दिल्ली में मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि इन सभी के पास आधुनिक हथियार हैं. इंटेलिजेंस से मिली इस जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल कई इलाकों में छापेमारी कर रही है और सर्च ऑपरेशन (Search Operation) जारी है.
जम्मू में हिजबुल के चार आतंकी गिरफ्तार
उधर, जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये आतंकी किश्तवाड़ (Kishtwar) के ही रहने वाले हैं. इनमें फारुख अहमद भट्ट उर्फ फैय्याज, मंजूर अहमद गनेई उर्फ कारी और नूर मोहम्मद मलिक को गिरफ्तार किया गया है.