अमित बनवारी/नर्मदापुरम
नर्मदापुरम जिला अस्पताल के सामने मुख्य मार्ग पर लगे बिजली ट्रांसफार्मर के कारण मुख्य मार्ग काफी संकीर्ण हो गया था जिसके चलते आमजनों व मरीज़ों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था।




आमजने के एक आग्रह पर माननीय विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा जी ने अपनी निधि से ₹ 1 लाख देकर ट्रांसफार्मर को हटवाया।
जिसके बाद अब मार्ग काफी चौड़ा हो गया है , फलस्वरूप आमजनों व मरीजों की सुविधा बड़ गई है एवं ट्रेफिक भी सुचारु हो गया है।
मैं समस्त नर्मदापुरमवासियों की ओर से माननीय विधायक जी का आमजनों ने आभार व्यक्त किया।