भाजपा रायसेन के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश किरार ने जिला रायसेन भाजपा कार्यकारणी की घोषणा की, जिसमे जीतेश ठाकुर ( जीतू ) को भाजपा जिला सह कार्यालय मंत्री रायसेन नियुक्त किया है , जीतू ठाकुर ने प्रदेश संगठन एवं जिलाध्यक्ष जयप्रकाश किरार जी एवं सभी वरिष्ठ जनो का आभार व्यक्त किया !