कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी श्री अरविंद सागर के मार्गदर्शन में औद्योगिक क्षेत्र इटारसी सब इंस्पेक्टर आर एस राठौर एवं आरक्षक मदन रघुवंशी नगर सैनिक संतोष शुक्ला द्वारा तबा नगर थाना अंतर्गत एक रिहायशी मकान की तलाशी लेने पर सन्नो बाई के कब्जे से 15 पाव सादा प्लेन वहीं घोड़ा कैंप से सुनीता जयसवाल के कब्जे से 6 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद हुई एवं 12 बंगला गायत्री मंदिर के पीछे से आरोपी राहुल पिता अशोक बडगूजर के रिहायशी मकान से 49 पाव देसी प्लेन एवं एमडी नंबर वन के 22 क्वार्टर एवं ऑफिसर चॉइस के 22 क्वार्टर बरामद हुए आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया प्रकरण विवेचना में लिया है