आज दिनांक 25 जून 2022 को संदीप गौर के निवास पर होगा सुंदर कांड का आयोजन।
नर्मदापुरम के रसुलिया के वार्ड नंबर 22 के निवासी संदीप गौर के निज निवास पर पिछले 2 हफ्ते से हर शनिवार को सुंदर कांड का आयोजन किया जा रहा सभी वार्ड वासी इस आयोजन में पहुच कर भगवान बजरंगबली का सुंदर कांड सुनते ओर पड़ते है। संदीप गौर ने सभी को आमंत्रित किया है।