निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चैधरी ने कोलार सिक्स लेन प्रोजेक्ट के अंतर्गत बैरागढ़ चिचली में लगभग 400 मीटर सीवर लाईन शिफ्ट करने के कार्य का निरीक्षण किया तथा निगम अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की। कोलार क्षेत्र में 350 एमएम डाया की सीवर लाईन पूर्व में अमृत योजना के अंतर्गत डाली गई थी जिसे नई सिक्स लेन रोड के निर्माण होने से साईट में ही खुदाई करके लेबल मिलाकर शिफ्ट करने एवं मेन होल्स से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने लाईन बिछाने हेतु की जा रही खुदाई एवं पाईपों का अवलोकन किया तथा लाईन का सही लेबल मिलाकर लाईन जोड़कर शीघ्र टेस्टिंग करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री शाश्वत मीणा, अधीक्षण यंत्री श्री संतोष गुप्ता सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चैधरी ने बुधवार को कोलार सिक्स लेन प्रोजेक्ट के अंतर्गत बैरागढ़ चिचली में लगभग 400 मीटर सीवर लाईन शिफ्ट करने के कार्य का निरीक्षण किया। बैरागढ़ चिचली में नवनिर्मित सड़क की ऊंचाई बढ़ने के कारण लगभग 400 मीटर सीवर लाईन को लेबल में लाकर शिफ्ट करने का कार्य प्रगति पर है। कोलार क्षेत्र में 350 एमएम डाया की सीवर लाईन पूर्व में अमृत योजना के अंतर्गत डाली गई थी जिसे नई सिक्स लेन रोड के निर्माण होने से साईट में ही खुदाई करके लेबल मिलाकर शिफ्ट करने एवं मेन होल्स से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। खुदाई के दौरान जो पाईप क्षतिग्रस्त हुए हैं उनके स्थान पर नये पाईप डालने का कार्य भी किया जा रहा है। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने स्थल पर खुदाई कार्य एवं लाईन शिफ्ट करने के कार्य को पूरी सावधानी के साथ करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने कार्य की गति बढ़ाकर शिफ्ट की गई सीवर लाईन को शीघ्र जोड़कर, ग्रेविटी चेक करने तथा पम्पिंग करके लाईन सावधानी पूर्वक लीकेज आदि चेक करने के निर्देश दिए।
