घटना का विवरण- को फरियादी निवासी सुख सागर कॉलोनी रातीबड़ भोपाल ने थाना उपस्थित आकर जुवानी रिपोर्ट किया कि मेरा बालक उम्र लगभग 15 साल को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर कहीं ले जाया गया है, की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 154/23 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
अपहृत बालक की पतारसी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी रातीबड़ के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिनके सतत प्रयासों से सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साथियों के आधार पर दिनांक 9 मई 2023 को अपहृत बालक को तिरुपति, आंध्रप्रदेश से सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
नोट – उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी रातीबड़ श्री जयहिंद शर्मा व गठित टीम सउनि वसीम रजा खान, प्रधान आरक्षक 2775 नवेन्द्र श्रीवास्तव, आरक्षक 3758 अंकित जाट, आरक्षक विश्व प्रताप सिंह भदोरिया तकनीकी शाखा पुलिस उपायुक्त महोदय जोन-1 कार्यालय भोपाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।