जीरापुर पुलिस अपह्ररण कर दुष्कर्म करने वाले ₹5,000/- के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर अपह्रता की दस्तयाबी की गई

मध्यप्रदेश राजगढ़(निलेशमालवीय) :– जिले में महिलाओं संबंधी अपराधों में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए चलाए जा रहे लगातार अभियान के तहत जिला पुलिस टीम को लगातार सफलता मिल रही है जिले में जारी विशेष अभियान के तहत थाना जीरापुर पुलिस टीम ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एसडीओपी खिलचीपुर निशा रेड्डी के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जीरापुर प्रभात गौड व उनकी टीम ने पुलिस अधीक्षक राजगढ़ द्वारा चलाये गये नाबालिग बच्चो/अपह्रता के दस्तयाबी के अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही की गई है । विदित रहे कि दिनांक 17.12.2021 को फरियादिया द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 16.12.21 को उनके छात्रावास जीरापुर से एक नाबालिक छात्रा बिना बताये कही चली गई जिसकी तलाश करने पर भी कोई पता नही चला कोई अज्ञात व्यक्ति छात्रा को बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है । फरियादिया की रिपोर्ट अपराध क्रमांक 499/21 धारा 363 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । अपह्रता की दस्तयाबी व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक राजगढ़ से ₹5000/- रुपये की इनाम उद्दघोषण की गई । दिनांक 03.02.2022 को पीड़िता छात्रा को वैष्णव कालोनी पीथमपुर जिला धार से आरोपी कुशाल दांगी निवासी कुण्डीखेड़ा थाना जीरापुर के कब्जे से दस्तयाब की गई एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया प्रकरण में धारा 366, 376(2)(एन)भादवि, 5/6पास्को एक्ट तथा 3(2)5 एससी एसटी एक्ट का इजाफा किया गया । आरोपी को माननीय न्यायालय जीरापुर पेश किया जावेगा।
उक्त कार्यवाही में एसएचओ प्रभात गौड़, सरिता मिश्रा, मंगलसिहं राठौर, विक्रमसिहं, रवि, गणेश धाकड, पवनकुमार, माया राजपूत एवं सायबर सेल राजगढ़ से आरक्षक, प्रदीप शर्मा, आर शशांक यादव की विशेष भूमिका एवं अहम योगदान रहा है।
डीजी न्यूज राजगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजगढ़ निलेश मालवीय की रिपोर्ट