चुनावी दंगल – इस बार टपरियाहेड़ी पंचायत से ललताबाई / आत्माराम मालवीय मैदान में

जीरापुर / मध्य प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायतों में चुनाव चल रहे हैं मध्य प्रदेश में चुनाव तीन चरणों में होने जा रहे हैं पहले जिसमें पहला चरण समाप्त हो चुका है अब दूसरे चरण में सभी सरपंच उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे हैं जीरापुर जनपद के ग्राम पंचायत टपरियाहेड़ी मैं अनुसूचित जाति वर्ग की सीट के लिए सभी अनुसूचित जाति वर्ग के लोग अपना-अपना किस्मत आजमा रहे हैं इसी बीच शिक्षित सेवाभावी लोकप्रिय उम्मीदवार के रूप में ललता बाई / आत्माराम मालवीय अभी सरपंच पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है का सपना है कि गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बना सके एवं की नालियों का निर्माण होना एवं के पर्याप्त व्यवस्था करवाना हैं इन्होंने ग्राम पंचायत टपरिया हेड़ी के सभी मतदाताओं से गांव के विकास के लिए आने वाली 1 तारीख को अनाज बरसाता हुआ किसान पर मोहर लगाकर गांव के हित व विकास के लिए अपना मतदान अवश्य करे ।।