जीरापुर में संपन्न हुआ सामूहिक मालवीय समाज का विवाह सम्मेलन

जीरापुर में संपन्न हुआ सामूहिक मालवीय समाज का विवाह सम्मेलन

52 जोड़ों ने एक दूजे का हाथ थामकर अपने दांपत्य जीवन की शुरुआत की

प्रतिनिधि नीलेश मालवीय

जीरापुर :- अखिल भारतीय मालवीय समाज का सम्मेलन दिनांक 01/05/2023 दिन सोमवार को जीरापुर में हुआ संपन्न जिसमें जीरापुर क्षेत्र के आसपास के मालवीय समाज के भारी तादाद में इकट्ठा हुए सम्मेलन में 52 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थाम कर अपने नए दांपत्य जीवन की शुरुआत की सम्मेलन में उपस्थित विशेष अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार तथा लोकसभा क्षेत्र सांसद रोडमल नागर खिलचीपुर क्षेत्र के पूर्व ऊर्जा मंत्री विधायक प्रियव्रत सिंह खींची साथ ही पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी , घटिया विधायक रामलाल मालवीय ,राम पार्टी के प्रदेश महासचिव राकेश मालवीय और भी अन्य पार्टी के नेतागण एवं अखिल भारतीय मलाई महासंघ के पदाधिकारी पधारें जिनका स्वागत सम्मेलन अध्यक्ष डॉ विष्णु मालवीय ने तथा उपाध्यक्ष आत्माराम मालवीय ने किया । जिसमें मालवीय समाज के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे सम्मेलन समिति द्वारा पुलिस प्रशासन की व्यवस्था देख जीरापुर पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया ।।

About जिला ब्यूरो चीफ राजगढ़ नीलेश मालवीय

View all posts by जिला ब्यूरो चीफ राजगढ़ नीलेश मालवीय →

Leave a Reply