कार्यक्रम में महिलाओं ढ़ोलक बजाकर रक्षाबंधन के गीत गाये , बालिकाओं द्वारा नटखट – नटखट गीत पर रंगारंग प्रस्तुती दी गई जो बहुत ही रोमांचक रही। बच्चे राधा-कृष्ण की वेशभूषा में अत्यंत ही मनमोहक लग रहे थे।
कार्यक्रम में राजीव गांधी कालेज के संचालक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी श्री साजिद अली ,समाज सेवी एवं जनरल सेक्रेटरी कांग्रेस पार्टी श्री संजीव सक्सेना उपस्थित रहे और बहनो से राखी बनवाई । इस अवसर पर निर्भया फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री शेर अफ़ज़ल खांन ने बताया कि प्रतिवर्ष राखी,कृष्ण जन्माष्टमी ,दीपावली के अवसर पर निर्भया महिला स्वाधार गृह की वह महिलाये जिनका गृह द्वारा विवाह कर दिया गया है इकट्ठा होती है और त्योहार मनाती है इस बार भी मध्यप्रदेश के सभी ज़िलों से बहने आई है और अष्टमी मनाई है चुकि जब वह आश्रय गृह में रहती थी तब से वह मुझे हर रक्षाबंधन पर राखी बांधती थी इस नाते में उनका भाई हूँ इसलिए वह प्रत्येक रक्षाबंधन ओर अष्टमी पर आश्रय गृह आती है चुकि यही उनका मायका है। श्री साजिद अली ने बताया कि वह कई वर्षों से निर्भया महिला आश्रय गृह से किसी न किसी रूप से जुड़े रहते जब भी कोई कार्यक्रम होता है में कोशिश करता हूँ कि एक भाई या पिता के रूप शामिल होकर बहनो ओर बच्चों को यह एहसास नही दिलाता हूँ कि में भी आपका भाई हूँ आप इस संसार मे अकेली नही है । श्री संजीव सक्सेना ने कहा कि हर वर्ष भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था, उनका जन्मदिन हर वर्ष हम कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाते है इसीलिये आज में अपनी बहनों के साथ त्योहार मनाने आया हूँ ओर सभी बहनो ने मुझे राखी बांधी है और मैने भी बहनो को वचन दिया है में हमेशा उनकी परेशानियों में उनका साथ दूंगा उनकी रक्षा करूँगा। अंत में निर्भया महिला स्वाधार गृह की संचालिका श्रीमती समर खांन ने समस्त स्टाफ और ।महिलाओं बको जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ देकर कार्यक्रम का समापन किया।
