निर्भया महिला आश्रय गृह में मनाया रक्षाबंधन

 

भोपाल। भाइयों और बहनों का त्योहार रक्षा बंधन पर्व के मौके पर प्रोफ़ेसर कालोनी स्थित निर्भया महिला आश्रय गृह में भी रक्षाबंधन सादगी से मनाया गया। इस मौके पर आश्रय गृह की बहनों ने आश्रय गृह के डारेक्टर शेर अफजल खान की कलाई पर राखियां बांधी।
इस मौके पर निर्भया महिला आश्रय गृह की संचालिक समर खान को भी सभी महिलाओं ने राखी बांधी ओर तिलक लगाया। इस मौके पर इंदु ने रोते हुए अपनी मां और पिता को याद किया और बताया कि मेरे पांच भाई हैं। उसके बाद भी मेरे लिए मेरे घर मे जगह नहीं है। योगिता ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि कोई बात नही की हमारा अपना सगा भाई नही है, लेकिन अफजल भी सगे भाई से कम नहीं हैं। इस अवसर पर शिवानी, भूरी, मुस्कान,मुनव्वर सभी के आँखों से खुशी के आंसू निकलने लगे सभी को अपने परिवार की याद आ रही थी ।

Leave a Reply