थाना निशातपुरा पुलिस ने ऊर्जा केंद्र पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते पकडे शातिर बदमाश, आरोपियों से नकबजनी/चोरी की बारदातो का खुलासा:-

भोपाल :दिनांक:- 04/10/2019 – पुलिस उप महानिरीक्षक श्री इरशाद वली के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक उत्तर श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, अति. पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार कौशल के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लोकेश सिन्हा के नेतृत्व में थाना निशातपुरा के स्टाफ की टीम गठित कर शातिर बदमाशो, नकबजनो , जेबकट , लुटेरो, अवैध शस्त्र रखने वाले व बनाने वालो की धरकपड हेतु सक्रिय थे इसी दौराने दिनांक 04/10/19 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि द्वारका पैलेस के पास हिन्द मोटर्स वर्क शाप का टूटा हुई सेड (खंडर) मे 05-06 अज्ञात बदमाश मय हथियार के छुपे हुये है

एवं जेल रोड मे स्थित ऊर्जा केंद्र पेट्रोल पंप को लूटने की बात कर रहे है सूचना पर थाना निशातपुरा से तीन टीमो का गठन किया गया प्रथम टीम- थाना प्रभारी श्री महेंद्र चौहान, उनि. अश्विन चौहान , प्र आर जफरुल हसन , आर . नीरज चोपडा , आर. सुंदर द्वितीय टीम मे उनि. एस के एस चौहान , सउनि. बनवारीलाल, आर वसीम , आर तारा सिंह , आर अमित पाल एवं तीसरी टीम मे उनि. स्वामीनाथ यादव , पउनि. अमित पटेल , सउनि. संतराम खन्ना , आर रुपेंद्र व आर प्रीतम को मुखविर सूचना से अवगत कराया गया सूचना की तस्दीक हेतु आर सुंदर को सादे वस्त्रो मे पहुंचाया गया सूचना की पुष्टि होने पर उक्त टीमो के द्वारा एक साथ दबिस दी गई तो पांचो बदमाश पुलिस को देखकर इधर उधर भागने लगे मौके पर टीम के द्वारा 03 बदमाशो को घेराबंदी कर पकडा गया एवं 02 बदमाश वहाँ से भाग गये । भागे गये एक बदमाश गोलू दबंग की भी गिरफ्तारी की गयी तथा एक आरोपी युनुस फरार है। पकड़े गये बदमाशो से मौके पर ही 02 देशी पिस्टल, 07 जिंदा राउंड, एक चाकू,दो टार्च, एक पेंचकस,एक प्लास,एक छोटा लोहे का लीवर, एक पिसी मिर्ची का पैकेट जप्त किया गया। पूछताछ करने पर उनके द्वारा ऊर्जा पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाना बताया।

आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही व आरोपियों का विवरण:- मौके पर से से पकड़े गये आरोपियों के विरुद्ध डकैती की योजना बनाना व घातक आयुध हथियार रखने संबंधी कार्यवाही कर अपराध क्रमांक 940/19 धारा 399,402 भादवि तथा 25/27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों के अन्य मामलों मे पूछताछ की गई जिनके द्वारा थाना क्षेत्र व शहर मे चोरी की वारदातों का अंजाम देना बताया है। सभी आरोपी शातिर किस्म के है जिनके विरुद्ध शहर के विभिन्न थानों मे अपराध पंजीबद्ध है।

बरामद मशरुका- कुल मशरुका लगभग 5 लाख रुपये कीमती, चोरी गया लगभग 10 तौला सोने के जेवर, डेढ़ किलोग्राम चांदी तथा 36000 रुपये नगद बरामद किये गये।

उक्त आरोपियों पर पूर्व से ही चोरी, मारपीट,लूट, आर्म्स एक्ट, आबकारी, पशु क्रूरता अधिनियम के अपराध भोपाल व ग्वालियर मे दर्ज है।

गिरफ्तार आरोपियो के नाम:-

1.आशू उर्फ जावेद पितामो.शेहजाद उम्र 24 साल निवासी सेक्टर 5 छोटी मस्जिदके पासथाना गांधीनगर भोपाल।

  1. युनुस उर्फ इन्नू उर्फ इमरान उर्फ भूरा पिता युसुफ निवासी सेक्टर नंबर 05 गांधीनगर भोपाल।
  2. आसिफ पिता हमीद उम्र 20 साल निवासी H-1434 पीले क्वाटर हाउसिंग बोर्ड कालोनी निशातपुरा भोपाल।

4.गोलू उर्फ गुलाब उर्फ दबंग पिता विजय उम्र 21 साल नि. 7766 रतन कलोनी करोद निशातपुरा भोपाल।

  1. आमिर पिता हमीद उम्र 21 वर्ष निवासी H1415 हाऊसिंग बोर्ड निशातपुरा भोपाल।

सराहनीय भूमिका – उक्त आरोपियो को पकड़ने मे नगर पुलिस अधीक्षक निशातपुरा संभाग श्री लोकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व मे थाना निशातपुरा के थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान, उनि एस.के.एस.चौहान, उनि स्वामीनाथ यादव, पउनि अमित पटेल,पउनि अश्विन चौहान, सउनि बनवारी लाल, प्र.आर.3322 जफरुल हसन, आर.सुन्दर राजपूत, आर.तारा सिंह राजपूत, आर.नीरज चोपड़ा,आर.वसीम, आर.अमित पाल, आर.प्रीतम,आर.रुपेन्द्र देशमुख, आर.युवराज सिंह, आर.अब्दुल रजा, आर.राजेन्द्र सिंह व अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही हैं।

, , , ,

Leave a Reply