
लुकेशन महराजगंज यूपी
महराजगंज जिले में आज आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना निचलौल पुलिस द्वारा आज दिनांक 15.1.2022 को समय करीब 11.05 बजे मुखबिर खास की सूचना पर चमनगंज थाना क्षेत्र निचलौल के पास से अभियुक्त नसरूल्लाह उर्फ छोटू पुत्र आशिक अली नि0 मिया मोहल्ला थाना निचलौल जिला महराजगंज उम्र 35 वर्ष को 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 14/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
गिरफ्तारी अभियुक्त का विवरण –
- नसरूल्लाह उर्फ छोटू पुत्र आशिक अली निवासी मिया मोहल्ला थाना निचलौल जनपद-महराजगंज उम्र करीब 35 वर्ष
बरामदगी का विवरण– - 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस
पुलिस टीम – - उ0नि0 हौसला प्रसाद, थाना निचलौल जनपद – महराजगंज ।
- हे0का0 राजू सिंह, थाना निचलौल जनपद – महराजगंज ।
- का0 अखिलेश यादव, थाना निचलौल जनपद – महराजगंज ।