
पंडित दीन दयाल इंटर कॉलेज महाराजगंज के मेधावीयों ने प्रदेश, मंडल और जनपद स्तर में बनाया अपना नाम
महराजगंज
अपनी अच्छी व उद्देश्य पूर्ण शिक्षा की बदौलत एक अलग मुकाम बनाने वाले महराजगंज की अग्रणी शिक्षण संस्थान
पंडित दीनदयाल इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र छात्राओं ने इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षा में प्रदेश व जनपद में स्थान लाकर अपना व विद्यालय का परचम लहराया है l माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा मे कक्षा 12 की छात्रा कु० सोनिया गुप्ता ने 96.4 % अंक प्राप्त कर मण्डल स्तर पर प्रथम व प्रदेश स्तर पर छठा स्थान प्राप्त कर जनपद को गौरवान्वित किया है। तो वही हाई स्कूल में विद्यालय के छात्र विनीत प्रजापति ने जनपथ में पांचवां एवं विवेकानंद यादव ने जनपद में आठवाँ स्थान हासिल किया
दुर्गेश सिंह ने कहा कि विद्यालय परिवार छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है और विद्यालय में बच्चों को शिक्षा का एक बेहतर माहौल दिया जा रहा है l आगामी सत्र में विद्यालय में शिक्षण कार्य को और भी अधिक प्रभावी बनाया जाएगा जिससे कि
आगामी परीक्षाओं में विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राएं और भी बेहतर कर सके। छात्र छात्राओं के इस उपलब्धि पर संस्था के संस्थापक विजय बहादुर सिंह, प्रधानाचार्य डॉ० शैलेन्द्र प्रताप सिंह व आनंद प्रकाश राव ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


