मेधावी परीक्षार्थियों को हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज में किया गया सम्मानित

सदर तहसील के उस्का में स्थित दिन प्रतिदिन नए-नए कीर्ति स्थापित करने वाला विद्यालय हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज के मेधावी छात्र छात्राओं ने एक बार पुनः बोर्ड परीक्षा फल 2023 में क्षेत्र में सर्वोत्तम परिणाम देकर शिक्षा जगत में क्षेत्र को गौरवान्वित किया है l कॉलेज के *हाई स्कूल* के होनहार छात्र छात्राओं में अभय कुमार 91.33%, प्रतिमा कुमारी 90.66%, काजल प्रजापति 90.16%, काजल वर्मा 89%, प्रियंका गौड़ 87%, मुस्कान कुमारी 85.5%, मनीष यादव 85.16%, अनुपमा गौड़ 84.5%, साहिल कुमार 82.13%, तथा *इंटरमीडिएट* की परीक्षा में, खुशी कुमारी 89.6%, प्रज्ञा वर्मा 86.4%, किरन गुप्ता 85.2%, सुकन्या वर्मा 85.4%, ममता वर्मा 84.2%, अन्जिला वर्मा 83.8%, बेबी वर्मा 83%, नेहा वर्मा 80.6% हर्ष कुमार 80.2℅ नेहा गुप्ता 82% एवं सपना कुमारी ने 80% अंक प्राप्त कर क्षेत्र एवं विद्यालय का नाम रोशन किया l
विद्यालय परिवार समस्त सफल छात्र छात्राओं को विद्यालय पर सम्मानित कर उनका मुंह मीठा कराया l कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक सलीम खान ने अपने बधाई संबोधन में कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को भविष्य में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सकारात्मक एवं सुनियोजित तरीके से मेहनत करने पढ़ाई करने के लिए सुझाव दिए l
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री श्याम बदन यादव तथा समस्त शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहे l

About नवरत्न गुप्त जिला संवाददाता महराजगंज

पत्रकार
View all posts by नवरत्न गुप्त जिला संवाददाता महराजगंज →

Leave a Reply