
आगामी 14 मई को देहरादून में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय होम्योपैथिक सम्मेलन में शहर के जाने माने होमियोपैथ चिकित्सक डा हेमन्त श्रीवास्तव होम्योपैथी राइजिंग अवार्ड से सम्मानित किए जाएँगे यह सम्मान उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा होम्योपैथी चिकित्सा छेत्र में उत्कृष्ट कार्यों हेतु दिया जाएगा ! कार्यक्रम बर्नेट होम्योपैथी और मिनिस्ट्री ऑफ़ आयुष ,होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड उत्तराखण्ड द्वारा सम्पन्न होगा राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर के जाने माने होमियोपैथ चिकित्सक मौजूद रहेंगे !
इसके पूर्व में भी डा हेमंत श्रीवास्तव को और भी कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है
डा हेमन्त श्रीवास्तव के इस उपलब्धि पर दुर्गेश सिंह, अशफाक अहमद खान देवेश पांडे, जगदीश जजोरिया डॉक्टर सहबाज सिद्दीकी आदि ने खुशी ब्यक्त किया है