
मां की चरणों में है स्वर्ग – सुरभि त्रिपाठी
सेल्फी प्वाइंट रहा आकर्षण का केंद्र
हरपुर तिवारी, महाराजगंज। विकास खण्ड परतावल क्षेत्र के हरपुर तिवारी में स्थित आर के इंटरमीडिएट कॉलेज में मातृ दिवस 2023 बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि सुरभि त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलित करने के पश्चात केक काटकर मातृ दिवस के कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया। जिसमे विद्यालय के सभी छात्र/छात्राओ के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मातृ दिवस के प्रति लोगो को जागरूक कर बताया कि माता पिता का सेवा सभी धर्मो से सर्वपरी है क्योंकि मां के चरणों में ही स्वर्ग होता है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरभि त्रिपाठी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को पशुओं के संरक्षण हेतू उचित सुझाव से लोगो जागरूक करने का प्रयास किया। उन्होंने ने बताया कि पशुओं के न होने से पर्यावरण दूषित हो सकता है । यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित कर कहा कि इस विद्यालय परिवार में प्रतिभा की कमी नही है जरूरत है उसे सही समय और सही जगह पर निखारने की । इस दौरान कार्यक्रम में उस्थित वरिष्ट अतिथि पर्यावरण संरक्षण की सह समन्यवक मीना सिंह के द्वारा बच्चो को पर्यावरण प्रति जागरूक रहने व माता पिता के सम्मान हेतू उचित सुझाव दी व पर्यावरण व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय बाल विज्ञान संचालक रोहित कुमार गुप्ता द्वारा विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य इरफानुल्लाह खान ने सभी अतिथियों और माताओं का कार्यक्रम को सफल बनाने लिए आभार प्रकट किया।कार्यक्रम में उपस्थित डा० इशरत हुसैन ने विभिन्न क्षेत्रों में प्रात उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों व शिक्षको को सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक निशारुल्लाह खान, एस आई श्यामदेउरवा जय प्रकाश यादव, वहीदुर्रहमान खान,नेयाजुल्लाह खान, कौसेन व विद्यालय परिवार के सभी सदस्य और शिक्षक/शिक्षिकाए उपस्थित रही।