महराजगंज के कोटेदारों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन।


कोटेदार भुखमरी के शिकार


महराजगंज, कोटेदारों का कहना है कि विगत वर्ष माह नवंबर 2022 से लेकर माह मई 2023 तक का देय मानदेय अभी तक नहीं मिला जिससे कोटेदारों में भुखमरी आ गई है बच्चों का फीस, कॉपी किताब एवं जीवन यापन भी प्रभावित हो गया है जिला पूर्ति कार्यालय तथा जिला खाद्य विपणन कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते थक चुके हैं बार-बार यही आश्वासन मिलता है कि 1 हफ्ते के अंदर पैसा मिल जाएगा,कोटेदारों का कहना है कि माह नवंबर 2022 का धनराशि चालान के तहत जमा करवा कर निशुल्क वितरण कराया गया था जिसका धनराशि आज तक कोटदारों को नहीं मिला।
कोटेदारों का कहना है की अगर कमीशन नहीं मिला तो सभी कोटेदार वितरण व्यवस्था को बंद कर देंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

About नवरत्न गुप्त जिला संवाददाता महराजगंज

पत्रकार
View all posts by नवरत्न गुप्त जिला संवाददाता महराजगंज →

Leave a Reply