पूर्वांचल के गांधी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रोसेसर शिब्बन लाल सक्सेना के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन।

पूर्वांचल के गांधी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रोफेसर शिब्बन लाल सक्सेना की पुण्यतिथि

पीजी कॉलेज में उनकी समाधि पर भावभीनी श्रद्धांजलि

सामाजिक संस्था सिटीजन फोरम की ओर से श्रद्धांजलि सभा

स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा थे प्रोफेसर सक्सेना: डॉ.भट्ट
पीजी कॉलेज में प्रोफेसर सक्सेना के व्यक्तित्व पर गोष्टी
महाराजगंज l स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पूर्वांचल के गांधी के नाम से विख्यात महाराजगंज में शिक्षा की अलग जगाने वाले संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य रहे प्रोफेसर शुभम लाल सक्सेना की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को पीजी कॉलेज के क्रीड़ांगन पर स्थित उनकी समाधि स्थल पर महाविद्यालय के अतिरिक्त सामाजिक संस्थाओं द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया और प्रोफेसर सक्सेना को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई l
पीजी कॉलेज के प्रबंधक डॉ बलराम भट्ट ने प्रोफेसर सक्सेना के पुण्यतिथि पर उनकी समाधि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात पीजी कॉलेज में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रोफेसर सक्सेना स्वतंत्रता संग्राम के महायुद्ध थे और उन्होंने अपने आत्म बल और निर्धनता के आधार पर अंग्रेजों के समक्ष भी अपना लोहा बनवाया था महाराजगंज जैसे पिछड़े क्षेत्र में उन्होंने प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा का अलग भी जगाया था आज उनके पुण्यतिथि पर हम उन्हें याद करते हैं और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का प्रण करते हैं l
पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि सक्सेना जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ-साथ भारत के संविधान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी उन्होंने भारतीय संविधान के प्रत्येक अनुच्छेदों पर अपना संशोधन प्रस्ताव भी दिया था उन्होंने यदि महाराजगंज में अनेक शिक्षण संस्थाओं को नहीं खोला होता तो शायद आज महाराजगंज के बच्चों को शिक्षा प्राप्त नहीं हो पाती l
मुख्य नियंता डॉक्टर विपिन यादव ने कहा कि प्रोफेसर सक्सेना ने अपने आप बोल के आधार पर अपनी तपस्या और त्याग के आधार पर न सिर्फ अंग्रेजों को अपना लोहा बनवाया बल्कि महाराजगंज के किसानों की लड़ाई भी लड़ी, हुए अपने कर्म के आधार पर सदैव याद किए जाएंगेl
प्रोफेसर सक्सेना की समाधि पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जीबीएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह ने कहा कि प्रोफेसर सक्सेना महाराजगंज के मन: मस्तिष्क पर सदैव जीवित रहेंगे और अपने सब कर्मों और स्वाधीनता की लड़ाई में योगदान के लिए याद किए जाएंगे।
पीजी कॉलेज में कीड़ांगन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा और प्राचार्य कक्ष में आयोजित संगोष्ठी में महाविद्यालय के शिक्षक प्रोफेसर उमेश यादव डॉ धर्मेंद्र सोनकर राहुल सिंह डॉ शैलेंद्र उपाध्याय गोपाल सिंह डॉ नंदिता मिश्रा डॉ राणा प्रताप तिवारी दिवाकर सिंह डॉ विजय आनंद मिश्रा गुलाबचंद डॉ पीयूष जायसवाल डॉ अशोक कुमार वर्मा विधि नारायण यादव श्रवण कुमार पटेल डॉ शांति शरण मिश्र संतोष श्रीवास्तव संतोष राव जावेद अली प्रणय गौतम संतोष पटेल सहित सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे l
___________________
सामाजिक संस्था सिटीजन फोरम ने प्रोफेसर सक्सेना को दी श्रद्धांजलि
महाराजगंज जनपद की सर्व प्रमुख सामाजिक संस्था सिटीजन फॉर्म के अध्यक्ष डॉ रक मिश्रा की अध्यक्षता में फार्म की ओर से प्रोफेसर सक्सेना की समाधि स्थल पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रोफेसर सक्सेना के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा के साथ ही उनकी करवट्टा और महाराजगंज जैसे पिछड़े क्षेत्र को लेकर लग्नशीलता, कर्मशीलता की चर्चा की गई और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गईl फार्म के अध्यक्ष डॉ आर के मिश्रा ने कहा कि महाराजगंज में जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज की स्थापना प्रोफेसर सक्सेना नहीं किया था और देश के दिग्गज विद्वानों को यहां नियुक्त कर महाराजगंज के शिक्षा के स्तर को सुधारने का एक सफल प्रयास किया था अपने उद्देश्य और उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए किए गए संघर्षो के कारण प्रोफेसर सक्सेना सदैव याद किए जाएंगे l
सिटीजन फोरम के उपाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने कहा कि महाराजगंज को अपना कर्म क्षेत्र मानकर यहां के किसानों नौजवानों और युवाओं की समस्याओं को अपनी समस्या मन कर प्रोफेसर सक्सेना ने ऐसा कृत किया कि वह निरंतर आजीवन अपने कर्मकता के आधार पर महाराजगंज में एक विकासशील पुरुष के रूप में जाने और पहचाने जाएंगे l
फोरम के महासचिव विमल कुमार पांडे ने कहा कि प्रोफेसर सक्सेना पर रिसर्च की आवश्यकता है उन्होंने पूरी निर्भीकता और अपनी कर्मशीलता के आधार पर महाराजगंज जनपद के जनमानस पर सदैव बने हुए हैं l प्रोफेसर सक्सेना ने भारतीय संविधान के अनेक पक्षों पर संशोधन का प्रस्ताव देकर अपनी भागीदारी मुक्ति के साथ निभाई थी आज उनकी पुण्यतिथि पर हम उन्हें सदर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं l
सिटीजन फोरम की ओर से प्रोफेसर सक्सेना के पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिलीप शुक्ला डॉक्टर ओम प्रकाश श्रीवास्तव गणेश शंकर श्रीवास्तव सुनील कुमार मिश्रा गजेंद्र मणि त्रिपाठी अविनाश शुक्ला मनीष मिश्रा सहित सभी प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्य का उपस्थित रहे।

About नवरत्न गुप्त जिला संवाददाता महराजगंज

पत्रकार
View all posts by नवरत्न गुप्त जिला संवाददाता महराजगंज →

Leave a Reply