
हरपुर तिवारी, महाराजगंज। परतावल विकास खण्ड अंतर्गत हरपुर तिवारी में स्थित आर के इंटरमीडिएट कॉलेज लक्ष्मीपुर हरपुर चौक महाराजगंज में आज दिनांक 26-10-2023को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन पनियरा विधानसभा के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह के द्वारा किया गया। अपने संबोधन में माननीय विधायक जी ने बच्चों को सही आहार तथा सामाजिक बुराइयों से दूर होते हुए स्वस्थ रहकर पढ़ाई में मन लगाने की बात कहे तथा सही काम करने के लिए कुमारी नूर सभा खान तथा असद सिद्दीकी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये। इस कार्यक्रम में 73 किशोरियों एवं 82 किशोरों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम के दौरान किशोर स्वास्थ्य काउंसलर अनिरुद्ध गुप्ता ने महिला सशक्तिकरण विषय पर किशोर किशोरियों को जागरूक किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य इरफानुल्लाह खान के द्वारा बच्चों को आयरन की गोली समय से लेने तथा पौष्टिक आहार लेने के लिए उत्साहित किया। चर्चा के दौरान काउंसलर गुप्ता ने बताया कि लड़कियों की शादी कम से कम 18 वर्ष और लड़कों में शादी की सही उम्र कम से कम 21 वर्ष जरूर होनी चाहिए, यदि हम कम उम्र में शादी करते हैं तो इसका व्यापक दुष्प्रभाव किशोरियों के स्वास्थ्य पर पड़ता है।जैसे अगर किसी किशोरी का शादी 18 वर्ष से पहले होती है तो उसके होने वाले बच्चे का जन्म समय से पहले होने का संभावना ज्यादा होता है या फिर सिजेरियन के माध्यम से ही बच्चा पैदा हो पाता है। इस दौरान बच्चे की वजन ढ़ाई सौ ग्राम से कम होती है जिससे उसकी सम्पूर्ण शारीरिक विकास नहीं हो पाता है । बाल विवाह होने पर समाज के सम्मानित व्यक्तियों जैसे प्रधान बीडीसी नगर पंचायत अध्यक्ष या कोई सामाजिक संगठन चलाने वाली संगठन आशा आगनबाड़ी और एमएम से मदद लिया जा सकता है दुष्परिणाम के बारे में पेरेंट्स को बताना चाहिए । इस अवसर पर उपस्थित किशोरियों एवं किशोरों में आयरन की गोली तथा किशोरियों में सैनिटरी नैपकिंस वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान किशोर किशोरियों का बीएमआई टेस्ट एवं स्वास्थ्य परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल के स्वास्थ्य टीम के दो एमपी सिंह, डॉक्टर ए एन मिश्रा, डॉ वीरेंद्र प्रसाद, एनम ममता यादव तथा फिजियोथैरेपिस्ट मानसिंह के द्वारा किया गया। इसके साथ ही साथ एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार कुमारी नूर सबा खान द्वितीय पुरस्कार असद सिद्दीकी एवं तृतीय पुरस्कार कुमारी निशा गुप्ता को दिया गया। इस अवसर पर आशा ,आंगनबाड़ी तथा अभिभावक उपस्थित रहे।