
हाजी अजहर खान इंटरमीडिएट कॉलेज उसका पनियरा महाराजगंज में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती धूमधाम से मनाया गया और एकता दिवस के शुभ अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एव सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वालों में पहला स्थान मोहिनी गौड़ दूसरा स्थान नाजिया खातून तीसरा स्थान राजन व करीना और अंश पटेल ,साक्षी गिरी, प्रिया पटेल, शिवराज, आरिफा सिद्दीकी और सृष्टि सांत्वना में पुरस्कृत हुए वहीं दूसरे तरफ सुलेख प्रतियोगिता में कक्षा एक में समा खातून देव पासवान, सोहन, कक्षा 2 में अंशिका भारती ,काजल वर्मा ,रुचि यादव कक्षा 3 शिवा प्रजापति ,गुलजहां आशी गुप्ता कक्षा 4 दीक्षा कुमारी ,महिमा सिंह माधुरी गुप्ता कक्षा 5 में नीलू पाठ अब्दुल रजाक, नूर सबा खातून कक्षा 9 में कुणाल प्रताप अनम खातून आयुष्मान कक्षा 10 में प्रियंका विश्वकर्मा, मुस्कान यासमीन कक्षा 11 में शाहिदा खातून प्रिया वर्मा विपिन वर्मा कक्षा 12 शगुन वर्मा बबली संध्या जायसवाल इनलोगों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद सलीम खान प्रधानाचार्य श्याम बदन यादव और सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।