नो बैग डे पर शिक्षा विभाग की अभिनव पहल “सुरक्षित विद्यालय सुरक्षित राजस्थान”

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सेंदड़ा रोड, ब्यावर में माह के चतुर्थ शनिवार को शिक्षा विभाग की अभिनव पहल “Safe School Safe Rajasthan” के तहत विद्यालय में असुरक्षित वातावरण के प्रति जागरूकता अभियान कार्यक्रम के प्रथम चरण के अंतर्गत आज दिनांक 26 अगस्त 2023 को विद्यालय के सभी बालक- बालिकाओं को “Good Touch Bad Touch” की समझ विकसित करने हेतु स्थानीय विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती शकुन्तला सोढ़ा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय के प्राचार्य श्री रमेश चंद्र दाधीच सहित समस्त कार्यरत स्टाफ की उपस्थिति रही।

ब्यावर राजस्थान ( चंद्रकांत सी पूजारी )

Leave a Reply