



इछावर।
राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें सर्व प्रथम माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम में एनएसएस के प्रभारी धर्मेंद्र खैरवार ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वप्रेरित अनुशासन और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ सामाजिक समरसता और जन जागरूकता के कार्यो में सहभागिता कर आप सभी विकसित होकर अपने लक्ष्य की अवश्य प्राप्ति करे । छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसमे उनको प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, एवं डॉ आर बी मरकाम, शरद मेश्राम,कल्याणी परमार, दीप्ति चौरसिया ,ललिता केलोदिया , एस सी राठौर ,आदि एवं छात्रों ने एनएसएस दिवस पर सफाई अभियान भी चलाया छात्रों में प्रमुख रूप से शिवानी वर्मा ,मंजू मालवीय ,संध्या लोधी ,जगदीश परमार , उर्मिला लोधी ,अंजू वर्मा, नेहा , अंजली जायसवाल ,ज्योति, पूजा ,बनारस, मनीषा मालवीय, अनिता ठाकुर ,चिंता वर्मा प्रति वर्मा, स्वेता ,निर्मला ,रीता ,मंजू प्रजापति ,नगीना ,पूजा वर्मा, पिंकी नायक, निकिता वर्मा ,हिरदेश वर्मा, विजेंद्र मालवीय रितु, आशा, शर्मिला ,गीतांजलि ,दीपिका, बसकन्या ,पूजा बामनिया, अनिल बरेला ,नवल सिंह, इलाम सिंह, अरविंद ,सिवानी, आशा, रीता,आदि