

विकासखण्ड ढीमरखेड़ा
नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में तथा DYC मैडम सुश्री कीर्तिका कुहर जी के निर्देशन में आज दिनांक 05/08/2020 को ग्राम धरवारा में कोरोना महामारी से सम्बन्धित जागरूकता अभियान NYV पंकज नामदेव द्वारा चलाया गया। इस अभियान में वॉल पेंटिंग के माध्यम से कोरोना महामारी से बचाव का संदेश लोगो को दिया गया।