हत्या के पुराने सजायाफ्ता आरोपी को अवैध पिस्टल के साथ महिदपुर पुलिस ने दि

महिदपुर : हत्या के पुराने सजायाफ्ता आरोपी को अवैध पिस्टल के साथ महिदपुर पुलिस ने दि ,2,11,2023 को गिरफ्तार किया पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा चुनाव के समय विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में महिदपुर पुलिस ने एक आरोपी को अवैध पिस्टल एवं एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आज दिनांक 02.11.2023 को चेकिंग के दोरान पुलिस को सुचना मिली की एक आदमी वाल्मीकि नगर में अवैध हथियार लिए घूम रहा है एवं रहवासियों को डरा धमका रहा है। सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए महिदपुर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुच कर घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ा एवं उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल एवं एक जिन्दा कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी 35 वर्षीय निवासी वाल्मीकि नगर पूर्व में हत्या के आरोप में जेल की आजीवन सजा काट चूका है एवं छूटने के बाद पुनः क्षेत्र में रहवासियों को डराने धमकाने लगा था। आरोपी से पुलिस द्वारा अवैध हथियार के बारे में पूछताछ कर माननीय न्यायलय महिदपुर पेश किया जहा से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी महिदपुर श्री राजवीर सिंह गुर्जर, उप निरीक्षक विकास सिंह देवड़ा, उप निरीक्षक मोनिका तिवारी, उप निरीक्षक सुखसेन अरिआम, प्र आर विजय सिंह, प्र आर धर्मेन्द्र प्रताप, आर आदिराम, आर मिथुन, आर चंद्रभान, आर प्रवीण आर कैलाश की विशेष भूमिका रही।

महिदपुर से उज्जैन जिला ब्यूरो चीफ डी जी न्यूज संवाददाता राज कछवाय की खास खबर

,

Leave a Reply