पीएम मोदी का जन्मदिन पर देश को यशोभूमि, विश्वकर्मा योजना का तोहफा, कन्वेंशन में कही बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन पर देश को बड़ा तोहफा दिया है। पीएम ने अपने 73वें बर्थडे के मौके पर कई प्रोजेक्‍ट्स और योजनाओं की शुरुआत की। पीएम ने द्वारका में बना कन्वेंशन सेंटर ‘यशोभूमि’ देश को समर्पित किया। ये ऐसा प्लेटफार्म होगा जहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की मीटिंग, कांफ्रेंस, ट्रेड शो जैसे आयोजन किए जा सकेंगे।यशोभूमि के अलावा पीएम ने एक नए मेट्रो स्टेशन का भी उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना भी लॉन्च की। इस योजना के जरिए पारंपरिक व्यवसाय से जुड़े कारीगरों को फायदा होगा। इस योजना के तहत 3,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे पारंपरिक कामों से जुड़े कारीगरों और शिल्पकारों के 30 लाख परिवारों को मदद मिलेगी।वहीं पीएम के हाथों देश को यशोभूमि के रूप में कन्वेंशन सेंटर समर्पित किया गया। जहां वर्ल्ड क्लास की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस स्ट्रक्चर अद्भुत है। इसके अलावा पीएम ने ‘यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25’ तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया। यानी अब एयरपोर्ट मेट्रो अब द्वारका सेक्टर-21 तक नहीं, यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक जाएगी। जहां नया कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर बना है।पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत पर प्रधानमंत्री ने कहा, “आज समय की मांग है कि हम अपने विश्वकर्मा साझेदारों को पहचानें और उन्हें हर संभव तरीके से समर्थन दें। हमारी सरकार हमारे विश्वकर्मा साझेदारों के विकास के लिए काम कर रही है। इस योजना के तहत, 18 साल से कम उम्र के विभिन्न काम कर रहे हैं। इन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। सरकार ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना पर 13,000 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है।”विश्वकर्मा योजना को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेहद अहम बताया। उन्होंने कहा कि “हमारे देश में ‘विश्वकर्मा’ उसे माना जाता है जिसने हमारे चारों ओर सब कुछ बनाया। वह मास्टर शिल्पकार हैं। भारत में कुशल लोग पहले से है मौजूद हैं। उन्होंने वास्तव में हमारी अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर और उत्पादक बनाया। यही कारण है कि 500​​साल पहले भी भारत विश्व नेता और एक संपन्न समृद्ध अर्थव्यवस्था बन सका और भारत के उत्पादों की मांग दुनिया भर में थी।”

Leave a Reply