
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने छात्रों को ‘आइंस्टीन चैलेंज’ देने पर पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। चिदंबरम ने पूछा, कब हमारे देश के विश्वविद्यालय विचार व अभिव्यक्ति का स्वर्ग बनेंगे। चिदंबरम की ओर से उनके परिवार ने ट्वीट किया, मैं खुश हूं कि प्रधानमंत्री ने छात्रों को आइंस्टीन चैलेंज दिया।
एलबर्ट आइंस्टीन ने कहा है कि शिक्षण की स्वतंत्रता और पुस्तक या प्रेस की राय किसी व्यक्ति के नैसर्गिक विकास की नींव है। कब हमारे संस्थानों को सही मायने में विचार और अभिव्यक्ति की आजादी मिलेगी। पीएम ने न्यूयॉर्क टाइम्स के अपने लेख में आइंस्टीन चैलेंज का प्रस्ताव दिया था।