
नई दिल्ली: संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर मोस्ट अवेटेड बिग बजट फिल्म ‘पानीपत (Panipat)’ का FIRST LOOK शेयर करके सनसनी मचा दी है. बीते लंबे समय से लोगों को आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) के निर्देशन में बन रही मल्टीस्टारर बिग बजट फिल्म ‘पानीपत (Panipat)’ का इंतजार है, वहीं अब संजय दत्त (Sanjay Dutt) के इस FIRST LOOK ने लोगों की बेकरारी को बढ़ा दिया है.



आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) अपने इस अगले प्रोजेक्ट को दर्शकों के बीच लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस फिल्म में जहां अर्जुन कपूर का लुक अभी सामने आना बाकी है वहीं संजय दत्त और कृति सेनन का FIRST LOOK सामने आ चुका है. अब सोशल मीडिया पर संजय दत्त का यह खतरनाक लुक कहर ढ़ा रहा है. देखिए संजय दत्त का यह डरा देने वाला लड़ाका अवतार…