मरीजों के तीमारदारों को किया गया भोजन वितरित,लॉयन्स क्लब लखनऊ आकांक्षा गोल्ड की सराहनीय पहल

 

लखनऊ उत्तरप्रदेश: चंद्रकांत सी पूजारी

किसी खास दिन या त्योहार पर भोजन का दान या वितरण करने वाले बहुत हैं, मगर रोजाना जरूरतमंदों को खाना खिलाने वाले बहुत कम लोग होते हैं…भारत में सरकारी अस्पतालों में कैंटीन की व्यवस्था भी उत्तम कम ही देखने को मिलती है ….ऐसे में मरीजों के तीमारदार अक्सर भूखें रह जाते हैं , भोजन की व्यवस्था करना उनके लिए मुश्किल हो जाता है ..मगर समाजसेवा में अग्रिम भूमिका निभाने वाली संस्था लॉयन्स कल्ब लगातार समाजसेवा और जनहित का कार्य़ करती रहती है . लखनऊ में लॉयन्स क्लब लखनऊ आकांक्षा गोल्ड ने 13 मई दिन शनिवार को मेडिकल कॉलेज मे ईश्वर चाइल्ड वेलफेयर फाउंडेशन के साथ मिलकर कैंसर बीमारी से जूझ रहे बच्चो के परिजनों को पका हुआ भोजन वितरित करने का सराहनीय कार्य किया.
“फ़ूड फॉर हंगर ” कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया कार्य –
बता दें कि ये कल्ब “फ़ूड फॉर हंगर ” कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य करता है , जिसकी कड़ी में ही भोजन की सेवा की गई और सैकड़ो जर्रूरतमंद लोग लाभान्वित हुए..”फ़ूड फॉर हंगर “कार्यक्रम भोजन जो जन जन तक पहुंचाने के लिए एक सरहानीय पहल के तौर पर शुरू किया गया है

कल्ब के गणमान्य सदस्य रहे मौजूद –
फ़ूड फॉर हंगर ” कार्यक्रम के अंतर्गत VDG 1 लायन मुकेश जैन , SVDG लायन डॉ आर सी मिश्रा , वरिष्ठ लायन राकेश सिंघल , लायन मृदुला जायसवाल ,लायन मनोहर श्यामश्रीवास्तव (एडमिन ), अध्यक्ष लायन पवनशर्मा, कोषाध्यक्ष लायन विशाल मिश्रा ,सचिव आनन्द अरुणेश समेत लायन्स कल्ब के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे .

,

Leave a Reply