शासकीय स्नातक महाविद्यालय इछावर में व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ कार्यक्रम का आयोजन

सुरेश मालवीय विशेष संवाददाता इछावर
इछावर।
शनिवार को शासकीय इशारा महाविद्यालय इछावर में व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ व्याख्यान कार्यक्रम का हुआ आयोजन जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी उषा चौहान ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी और हमारी जिम्मेदारी है कि हम राष्ट्र के विकास में सहयोग दे एवं छात्र छत्राओं से यह भी कहा कि आप आपको कॉलेज तक ही सीमित मत रखे अन्य गतिविधियों में भी भाग लो आप सबके अंदर प्रतिभाएं है आप हिम्मत रखिये ओर घर से बाहर निकालिये सुश्री चौहान ने अपने जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मैने भी बहुत कठिनाइयों से पढ़ाई की है एवं आगे बढ़ी हु मेने कभी भी अपने जीवन में संघर्ष नही छोड़ा आप हमेशा मेहनत करिए एवं समाज मे व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करे कार्यक्रम में प्रोफेसर, दीप्ति चौरसिया ने पुस्कालय का महत्व बताते हुए कहा कि पुस्कालय वह स्थान है जहाँ विभिन्न प्रकार की पुस्तकें ज्ञान के लिए एकत्रित की जाती है एवं पड़ी जाती है जहां उसे ज्ञान का भंडार मिलता है सफलता का कोई संछिप्त मार्ग नही है इसके लिए आपको इसके लिए आपको सतत परिश्रम करना होगा ।

अगर कोई विद्यार्थी उच्च स्तर का ज्ञान प्राप्त करना चाहता है तो उसे पुस्कालय की आवश्यकता होगी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर एस. सी. राठौर, प्रोफेसर धर्मेन्द्र खैरवार, प्रोफेसर एल.एल. कलेसरिया, प्रोफेसर डॉ. आर.बी. मरकाम, प्रोफेसर शरद मेश्राम, प्रोफेसर ललिता केलोदिया, आदि आभार व्यक्त प्रोफेसर कल्याणी परमार द्वारा किया गया

Leave a Reply

%d bloggers like this: