
डीजल-पेट्रोल से वेट में वृद्धि वापस लेने की मांग, ट्रक संचालकों की हड़ताल कल सेडीजल पेट्रोल से 5 प्रतिशत वेट वृद्धि वापस लेने सहित अन्य मांगों को लेकर ट्रक मोटर यूनियन ने मोर्चा खोल लिया है।…
डीजल पेट्रोल से 5 प्रतिशत वेट वृद्धि वापस लेने सहित अन्य मांगों को लेकर ट्रक मोटर यूनियन ने मोर्चा खोल लिया है। गुरुवार को यूनियन के सदस्यों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मांगों का निराकरण नहीं होने पर 5 अक्टूबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी दी। ट्रक मोटर यूनियन मुलताई के अध्यक्ष प्रहलादसिंह ठाकुर, अनिल पंडाग्रे, दिनेश चौधरी, विजय शुक्ला के नेतृत्व में ट्रक संचालकों ने बस स्टैंड से रैली निकाली। नारेबाजी करते हुए सभी तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम पर तहसीलदार सुधीर जैन को ज्ञापन दिया। प्रहलादसिंह ठाकुर ने बताया 1 अक्टूबर को मुख्यमंत्री कमलनाथ से मप्र ट्रक ऑपरेटर और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की थी। जिसमें परिवहन विभाग के नियम कायदों से हो रही परेशानी को दूर करने का निवेदन किया था। 28 हजार किलोग्राम तक के वाहनों के अनिवार्य आजीवन शुल्क, डीजल-पेट्रोल पर लगने वाले वेट में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने मांगों को नजर अंदाज कर दिया। जिसके चलते ट्रक संचालकों में आक्रोश बढ़ गया है। प्रदेश ट्रांसपोर्ट संगठन के आव्हान पर 5 अक्टूबर से ट्रक संचालक अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे।
मुलताई। ट्रक मोटर यूनियन ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन।