समर्थन संस्था द्वारा जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु बनाई गई योजना

DG NEWS SEHORE

सीहोर से सुरेश मालवीय की रिपोर्ट 8871288482

सीहोर जिले के इछावर ब्लाक के ग्राम पंचायत गोलूखेड़ी में आज ग्राम स्तर पर समर्थन संस्था एवं पंचायत प्रतिनिधियों और स्वयं सहायता समूह की महिला एवं ग्रामीण महिलाओं के साथ मिलकर ग्राम में पानी बचाने हेतु योजना तैयार की गई जिसमें समर्थन संस्था के अथक प्रयास द्वारा ग्राम में ग्रामीण सहभागी आकलन (PRA) प्रक्रिया के माध्यम से गांव का भ्रमण कर वर्तमान जल स्रोतों का आकलन किया गया एवं ग्राम पंचायत परिसर में महिलाओं एवं पंचायत सदस्यों के साथ मिलकर रंगोली के माध्यम से गांव का नजरी नक्शा तैयार कर जल स्रोतों चिन्हित कर प्रस्तावित जल स्त्रोतों को चयन किया गया ! साथ ही ग्राम के लोगों के साथ ग्राम में रैली निकालकर जल संरक्षण एवं संवर्धन और जल बचाने हेतु लोगों को नारों के माध्यम से संदेश दिया गया जिससे महिलाओं ने उत्साहित होकर सीधे तौर पर ग्राम में शपथ ली और कहा कि हम पानी को बचाने के लिए प्रयास करेंगे और पंचायत एवं समुदाय का सहयोग करेंगे इस कार्य को देखते हुए पंचायत प्रतिनिधियों और महिलाओं ने समर्थन संस्था की प्रशंसा की और कहा की आप हमेशा सहयोग करते रहें ।

इस अवसर पर समर्थन संस्था के देवेंद्र कदम, अभिषेक परमार, बलवान सिंह ठाकुर, सरपंच मंसाराम मालवीय, सचिव सुरेश कुमार वर्मा एवं बड़ी संख्या में महिलाएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे

,

About सुरेश मालवीय इछावर DG NEWS

View all posts by सुरेश मालवीय इछावर DG NEWS →

Leave a Reply