मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गुलमोहर, पीपल और हरसिंगार के पौधे लगाए

पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा ने भी किया पौध-रोपण

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में आज रोड सेफ्टी और पर्यावरण-संरक्षण के लिए कार्य कर रहे यूथ जोश वेल्फेयर संस्था के कार्यकर्ताओं के साथ गुलमोहर, पीपल और हरसिंगार का पौधा लगाया। पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा भी उपस्थित थे। संस्था के श्री हेमंत विश्वकर्मा, श्री सुमित त्रिपाठी, श्री मनीष चेलानी, श्री नितिन विश्वकर्मा, श्री जितेंद्र यादव, श्री युवराज शर्मा और श्री राजू ठाकुर पौध-रोपण में सम्मिलित हुए।

संस्था रोड सेफ्टी के लिए जागरूकता कार्यक्रम और महिलाओं को स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए निःशुल्क व्यवसायिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने विशेष शिविर आयोजित करती है। वृक्षारोपण सहित, पर्यावरण-संरक्षण संबंधी अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय है। संस्था द्वारा आशीर्वाद वृद्धजन सेवा केन्द्र से वृद्धजन के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया जाता है।

पौधों को महत्व

पीपल छायादार वृक्ष है, जो पर्यावरण शुद्ध करता है। इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व है। गुलमोहर को विश्व के सुंदरतम वृक्षों में से एक माना गया है। गुलमोहर की सुव्यवस्थित पत्तियों के बीच बड़े-बड़े गुच्छों में खिले फूल इस वृक्ष को अलग ही आकर्षण प्रदान करते हैं। यह औषधीय गुणों से भी समृद्ध है। हरसिंगार उत्तम औषधीय वृक्ष है। चिकित्सा शास्त्रियों के अनुसार इसका उपयोग कई बीमारियों को ठीक करने में होता है।

Leave a Reply