
पीथमपुर लक्ष्मीनारायण पवार धार जिला ब्यूरो चीफपीथमपुर स्थाई वारंटी को पकड़ने मे थाना प्रभारी पीथमपुर आनंद तिवारी उपनिरीक्षक अरुण मिश्रा एवं आरक्षक 42 आशीष पारीक थाना पीथमपुर का योगदान रहा। वारंटी सुरेश पिता बोदर मालवीय डिजाइन ऑटो लिमिटेड सेक्टर नंबर 2 पीथमपुर का पता दिया था। पता नहीं मिलने पर तलाश किया। पता करते-करते मुखबिर की सूचना पर बड़ा खंडवा बुरहानपुर से जलेबी चौक खंडवा से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कर आज 27 सितंबर को धार न्यायालय में पेश किया।