थाना गांधीनगर पुलिस द्वारा अपह्त बालक को 16 घंटे में किया दस्तयाब

घटना का विवरण – दिनांक- 18.11.23 को फरियादी नि- गोदरमउ गांधी नगर भोपाल ने रिपोर्ट किया कि उसके पुत्र को कोई व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रं- 305/23 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बालक की दस्तयाबी हेतु टीम गठित की गई है, मामला गंभीर प्रवृत्ति का होने से अपह्त की तलाश थाना क्षेत्रांतर्गत एवं दीगर थाना क्षेत्र में की गई, काफी तलाश के बाद अपह्त को मिसरोद क्षेत्रांतर्गत से दस्तयाब कर उसके पिता को 16 घंटे के अंदर दस्तयाब कर सकुशल सुपुर्द किया गया है ।

सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण त्रिपाठी, सउनि रामभारत सुमन, का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply