
अखिल विश्व गायत्री परिवार की शाखा प्रज्ञा पीठ बरखेडा पर करवा चौथ के अवसर पर महिला मण्डल द्वारा करवा चौथ की पूजा के साथ – साथ पॉलिथीन मुक्त अभियान भी चलाया गया जिसके तहत सभी महिलाओं को कपड़े की थैलियां वितरित की गयी एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार कर कपड़े के थैलो का उपयोग करने का स्वयं संकल्प लिया एवं अपने पतियों को भी संकल्प करवाया।
प.श्रीराम शर्मा आचार्य जी का सपना मानव मे देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण को साकार करने के लिये यह पहल की गयी। ये विचार महिला मण्डल की प्रमुख राखी राजपूत एवं मंडल की सदस्य मालती डांगे,प्रीती साहू आदि द्वारा क्रियान्वित किये गए