
लक्ष्मीनारायण पवार ब्यूरो चीफ धार
पीथमपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कम्युनिटी हॉल में शास्त्री परिवार द्वारा की जा रही भागवत कथा का समापन यज्ञ हवन भंडारे के साथ संपन्न हुआ।आज श्रीमद् भागवत कथा में सखा धर्म, भगवान श्री कृष्ण सुदामा चरित, का वर्णन , पांडवों का महाप्रयाण, भगवान श्री कृष्ण परमधाम गमन, एवं राजा परीक्षित को भागवत के प्रभाव से तक्षक नाग श्राप मुक्त, , एवं हवन के साथ महाप्रसादी में भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में दोपहर से अभी तक महाप्रसादी का वितरण चल रहा है ।इसमें काफी तादात में लोग प्रसाद ग्रहण करने पहुंच रहे हैं।
आयोजक शास्त्री परिवार एवं किरण शास्त्री व्यवस्था में लगे हुए है। प्रमुख रूप से संजय वैष्णोव, देवेंद्र पटेल , अमृत जैन ,प्रेम पाटीदार, गोवर्धन बिरला ,घनश्याम वैष्णव, रमेश चंद्र मिश्रा, कविता द्विवेदी ,राम प्रसाद यादव, जेपी सिंह ,नरोत्तम दास जी महाराज शास्त्री, आनंद शास्त्री, आनंद वैष्णो ,सुनीता व्यास ,प्रशांत वैष्णो, गौरव पांडे ,नारायण साहू ,अभिनव द्विवेदी, मनोज द्विवेदी राजीव मजूमदार, एवं नगर पालिका के कई पार्षद पत्रकार बंधु शामिल हुए।


