प्रेस विज्ञप्ति

 

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 224 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति ने दिनांक 19.05.2023 की समसंख्यक अधिसूचना द्वारा न्यायिक अधिकारियों, सर्वश्री (i) रामासामी शक्तिवेल, (ii) पी. धनबल, (iii) चिन्नासामी कुमारप्पन और (iv) कंडासामी राजशेखर को दो साल की अवधि के लिए मद्रास उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है। ये नियुक्तियां उनके द्वारा संबंधित कार्यालयों के कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी।

,

Leave a Reply