प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज हांगझोउ एशियाई पैरा खेलों में पुरुषों की डिस्कस थ्रो-एफ11 स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर मोनू घंगास को शुभकामनाएं दीं।
एक्स पर अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा:
“एशियाई पैरा खेलों में पुरुषों के डिस्कस थ्रो-एफ11 में असाधारण प्रदर्शन के लिए मोनू घंगास को बधाई। उनकी शक्ति और शानदार कौशल क्षमता के कारण ही उन्हें रजत पदक हासिल हुआ है, इससे भारत गौरवान्वित हुआ है।”