प्रधानमंत्री ने एशियाई पैरा खेलों में पुरुषों की डिस्कस थ्रो-एफ11 में रजत पदक जीतने पर मोनू घंगास को बधाई दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज हांगझोउ एशियाई पैरा खेलों में पुरुषों की डिस्कस थ्रो-एफ11 स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर मोनू घंगास को शुभकामनाएं दीं।

एक्स पर अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा:

“एशियाई पैरा खेलों में पुरुषों के डिस्कस थ्रो-एफ11 में असाधारण प्रदर्शन के लिए मोनू घंगास को बधाई। उनकी शक्ति और शानदार कौशल क्षमता के कारण ही उन्हें रजत पदक हासिल हुआ है, इससे भारत गौरवान्वित हुआ है।”

Leave a Reply