प्रधानमंत्री ने एशियाई पैरा खेलों में पुरुषों के शॉटपुट-एफ55 में कांस्य पदक जीतने पर मुथुराजा को बधाई दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज हांगझोउ एशियाई पैरा खेलों में पुरुषों की शॉटपुट-एफ552 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए मुथुराजा को शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होंने कहा कि मुथुराजा की क्षमता और दृढ़ संकल्प ने वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिभा को प्रदर्शित किया है।

एक्स पर अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा :

“पुरुषों की शॉटपुट-एफ55 स्पर्धा में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतने के लिए मुथुराजा को बधाई। उनकी क्षमता और दृढ़ संकल्प ने भारत की प्रतिभा को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित किया है। उनकी यह सफलता दूसरे खिलाड़ियों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और अपने सपनों को साकार करने की प्रेरणा देगी।”

Leave a Reply