नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्री ओ.पी.एस.भदौरिया, महापौर श्रीमती मालती राय, सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी, महापौर परिषद के सदस्यों एवं पार्षदगण ने सफाई मित्रों के साथ सुनी ‘‘मन की बात’’
भोपाल,
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ‘‘मन की बात‘‘ के 100वें संस्करण को नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया, महापौर श्रीमती मालती राय, सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी, महापौर परिषद के सदस्यों व पार्षदगण ने नगर निगम, भोपाल के सफाई मित्रों व शहर में स्वच्छता बनाये रखने हेतु सहयोग करने वाले अनेक स्वच्छग्रहियों के साथ सुनी।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ‘‘मन की बात‘‘ के 100वें संस्करण का सामुहिक श्रवण हेतु रविन्द्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देशहित में जो संकल्प लिये गये हैं मन की बात से उन संकल्पों को पूरा करने का विश्वास जाग्रत होता है। श्री भदौरिया ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि मन की बात के 100वें संस्करण को अपने सफाई मित्रों, जिनके प्रयासों से ही हम प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत मिशन को सफलतापूर्वक क्रियान्वित कर रहे हैं के साथ सुनने का अवसर प्राप्त हुआ। श्री भदौरिया ने कहा कि प्रदेश को स्वच्छता में अग्रणी बनाने वाले हमारे सफाईमित्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हंू।
इस मौके पर महापौर श्रीमती मालती राय ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को अपने सफाई मित्रों व स्वच्छता में हमारे सहयोगियों के साथ सुनकर अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रही हूं। मैं इस अवसर पर स्वच्छता मित्रों एवं स्वच्छता में सहयोग करने वाले सभी महानुभाव को भी शुभकामनाएं देती हूं।
इस अवसर पर सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर एवं अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी ने भी अपने विचार व्यक्त किये और उपस्थितजन को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात के 100वें संस्करण की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
