
सीहोर से सुरेश मालवीय की रिपोर्ट 8871288482
सीहोर । पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा जिला सीहोर में माफियाओं के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान में सक्रिय माफियाओं के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु लगातार निर्देशन व मार्गदर्शन दिये जाने व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग व एसडीओपी सी.एम. द्विवेदी के द्वारा सतत् मॉनीटरिंग किया जाकर थाना प्रभारी थाना शाहंगज नरेन्द्र कुलस्ते के नेतृत्व मे कार्यवाही की गई।



थाना शाहगंज पुलिस को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि नर्मदा नदी के पार बाबई जिला होशंगाबाद से एक सफेद रंग की इनोवा कार क्रमांक MP-48-C-0999 मे कुछ लोग अवैध रुप से शराब का परिवहन कर थाना शाहगंज क्षेत्र में लाकर खपायेंगे उक्त सूचना पर थाना प्रभारी ने तत्काल शराब तस्करो को दबोचने के लिए एक्शन प्लान बनाया और अपनी टीम के साथ नांदनेर पुल पर घात लगाकर सफेद रंग की इनोवा गाडी के आने का इंतजार किया जैसे ही इनोवा गाडी नर्मदा पुल पार करके नांदनेर क्षेत्र में प्रवेश हुई तभी थाना प्रभारी के नेतृत्व मे टीम ने घेराबंदी कर इनोवा गाडी को अपने कब्जे मे ले लिया गाडी मे दो व्यक्ति बैठे थे जिनसे पूछताछ की गयी तो अपना नाम पवन कुमार जाटव पिता हरगोविन्द जाटव उम्र 48 साल नि. वार्ड नं.08 नईवस्ती शाहगंज व बंटी यादव पिता रमेश यादव उम्र 33 साल नि. म.न. 21 नेहरुनगर के पास कोटरा गांव थाना कमलानगर भोपाल का बताया एवं इनोवा गाडी की डिक्की की तलाशी लेने पर 08 पेटी देशी मदिरा (प्लेन) कीमती 22,800 रुपये मिली जिसे मौके पर ही मय इनोवा वाहन क्रमांक MP-48-C-0999 कीमती 10 लाख रुपये के जप्त कर आरोपियों को हिरासत मे लिया गया । आरोपी स्वंय ही इनोवा गाडी से शराब का अवैध परिवहन कर रहा था आरोपियों द्वारा पूछताछ मे बताया कि शाहगंज के रहने वाला सोनू शिवहरे ने यह शराब बाबई थाना क्षेत्र से लोड करवाया था और उसी ने यह शराब बेचने के लिये शाहगंज क्षेत्र मे पकडे गये आरोपियों के माध्यम से बुलवाया था। सोनू शिवहरे को जैसे ही अपने साथियो की पकडे जाने की भनक लगी तो वह फरार हो गया जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है। सोनू शिवहरे पूर्व मे भी आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार हो चुका है।
कार्यवाही में सराहनीय योगदान –
निरीक्षक नरेन्द्र कुलस्ते , उनि अनिल डोडियार, सउनि सुरेश राज, आर. 88 नरेन्द्र चौरे,आऱ.702 दिनेश गठोले, आर.519 अनुज यादव ,आर.88 नरेन्द्र चौरे, आर. 553 बलराम वर्मा , आर. 241 दीपक चौहान, आर. 781 रमेश दहीकर के द्वारा अवैध शराब माफियाओं को गिरफ्तार करने मे अहम भूमिका निभाई ।