दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आज

भोपाल,
सामाजिक न्याय एवं नगर निगम भोपाल द्वारा सोमवार, दिनांक 24 अप्रैल 2023 को सुबह 11ः00 बजे से नरेला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अशोका गार्डन दशहरा मैदान में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदान करने तथा दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में दिव्यांगजनों को शत-प्रतिशत सैच्युरेशन की स्थिति करने हेतु कृत्रिम अंग, चिन्हांकन/परीक्षण शिविर में रेल्वे का कन्शेसन प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र आदि प्रदान किये जायेंगे। दिव्यांगजनों के चिन्हांकन किये जाने एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यू.डी.आई.डी.) चिकित्सकों के माध्यम से प्रदाय किये जाने हेतु आयोजित शिविर में कृत्रिम अंग वितरण के साथ अस्थि रोग, नाक-कान-गला, नेत्र तथा मानसिक रोग/भेषज रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जायेगा।

Leave a Reply