महिदपुर में जन आशीर्वाद यात्रा का जगह जगह फूलो से स्वागत किया गया

भारती जनता पार्टी द्वारा विधान सभा 213 में जो विकाश कार्य किए गए हैं उन विकाश कार्य को जनता के बीच घर घर जाकर बताया जा रहा हे इसी के चलते हर गांव हर सहर से भारती जनता पार्टी द्वारा विकाश यात्रा निकाली जा रही है यह यात्रा महिदपुर रोड से होती हुई महिदपुर नगर से बड़ी सेकडो की संख्या में ढोल नगाड़ों बैंड बाजा एवं डी जे की धुन राष्ट्र गीतों और देश भक्ति के गीतों के बीच धूम धाम निकली जन आशीर्वाद यात्रा एक ऊंची बड़ी गाड़ी के ऊपर सांसद अनिल फिरोजिया बहादुर सिंह बोर मुंडला विधायक एवं जयभान सिंह ने मौजूद थे सभी ने महिदपुर की जनता का अभिवादन स्वीकार किया एवं नगर की जनता ने फूलो से यात्रा का स्वागत किया गया एवं यात्रा आगे की ओर रवाना हुई यात्रा की कड़ी सुरक्षा में भारी पुलिस बल यात्रा में शामिल चल रहे थे ।
महिदपुर से संवाददाता राज कछवाय की खास रिपोर्ट

Leave a Reply