लकड़ी का पुल बनाकर लोग जान हथेली पर रखकर निकलते हैं शासन-प्रशासन मौन

थाना नानपारा जिला बहराइच नानपारा से जाने वाली रोड मगल पुरवा गढीगाट पुल

नानपारा से जाने वाली रोड मंगल पुरवा होते हुए गड़ी घाट पुल से रामपुर जाने वाली रोड लगभग हजारों की संख्या पुश पुल होते हुए निकलती है लेकिन ग्रामीणों से जानकारी लेने पर पता लगा कि 7 सालों से लगातार थोड़ा-थोड़ा करके पुल गड़ी घाट पुल कट रहा है लेकिन कोई भी नेता देखने नहीं आते हैं जब इलेक्शन का माहौल आता है तभी नेता लोग वादा लेकर चले जाते हैं फिर उसके बाद देखने को नहीं आते आज वह स्थिति है लकड़ी का पुल बनाकर लोग जान हथेली पर रखकर निकलते हैं वहीं पर शासन व प्रशासन से ग्रामीणों का मांग है कि इस पुल का जल्द से जल्द काम जारी किया जाए
अब देखना यह होगा की इसके बारे में प्रशासन व प्रशासन गड़ी घाट पुल के बारे में क्या कदम बढ़ा

Leave a Reply