ई केवाईसी और आधार अपडेट के लिए भटकना नही पड़ेगा – नकुलनाथ
कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को घर बैठे मिलेंगे प्रतिमाह 15 सौ रूपये
सांसद नकुलनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर आज छिंदवाड़ा पहुंचे हैं, जहां पर कार्यकर्ता द्वारा उनका भव्य स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया, चौरई विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम मडई में सांसद नकुलनाथ पहुंचे जहां पर उन्होंने आम सभा को संबोधित किया और अपने उद्बोधन में कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी तो सभी को केवाईसी और आधार कार्ड के लिए भटकना नहीं पड़ेगा उन्हें 1500 रुपए प्रति महीना घर बैठे मिलेंगे, मध्यप्रदेश में गैस सिलेंडर 500 रूपये में मिलेंगे और बिजली भी 100 रूपये में 100 यूनिट सभी को मिलेगी, इतना ही नहीं किसानों को माचागोरा डैम से पानी भी उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे किसानों की पैदावार में वृद्धि हो सके, इसलिए आप सभी से विनम्र अपील है कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कांग्रेस को जीताइए.इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे,चौरई विधायक सुजीत सिंह चौधरी, पर्यवेक्षक राजीव तिवारी,चौरई कांग्रेस अध्यक्ष हरीशचंद्र पटेल,पूर्व विधायक गंभीर सिंह चौधरी,ईश्वरसिंह चौधरी, तीरथ ठाकुर, बंटी साहू, ऋषि पटेल, अमरवाड़ा प्रभारी बैजूलाल वर्मा,एडवोकेट देवेंद्र वर्मा, एडवोकेट इसांसू प्रसाद सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, कांग्रेसी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे.