राहुल गांधी कौन से गांधी हैं।

आज हिन्दुस्तान का हर आम नागरिक जनता जनार्दन राहुल गांधी कौन से गांधी हैं यदि मोहनदास करमचंद गांधी या यू कहे कि महात्मा गांधी जी का गांधी का गांधी लिया है तो महात्मा गांधी सदैव शाकाहारी और अहिंसा परमो धर्म को मानने वा संविधान, न्यायपालिका, न्यायालय को मानने जानने वाले गांधी जी थे है और रहेंगे। पर आपको भारत जोड़ो तोड़ो यात्रा के दौरान आपने एक बयान या इंटरव्यू में आपने मांसाहारी सेवन करने वाले पदार्थों का सेवन करने वाले कुछ-कुछ नाम बताएं जो महात्मा गांधी जी के गांधी से मेल तो बिल्कुल भी नहीं खाते आप फिर कौनसे गांधी को मानते हैं यह हर हिन्दुस्तानी आपसे जानना चाहता हैं।आप सवाल बहुत पुंछते है आज एक सवाल आम जनता आपसे पूंछ रही हैं ।
फिर एक सवाल आपने भारत जोड़ो,तोड़ो कौन सी यात्रा के समय पूंछा कि पांडवों के समय जीएसटी और नोटबंधी हुई थी तो बाबा राहुल कौनसे गांधी हो तो मैं आपको बताता हूं रामायण और महाभारत दो युगों की पहचान है। रामायण त्रेतायुग में और महाभारत द्वापर युग में हुआं था। पुराणों के अनुसार एक युग लाखों वर्षों का होता है।पुराण में बताया गया है कि द्वापरयुग आठ लाख चौसठ हजार वर्ष का है। ये जो आपके हितैषी जो बताते हैं उनको भी बता देना। तो कौन से गांधी हैं आप ये महाभारत 3100वर्षो पहले की है जब अंकगणित नहीं होती थी और जीएसटी में अंक गणित से गणना होती है। और अंक गणित की खोज आर्यभट्ट जी ने (476-550) के बीच प्राचीन भारत के एक महान ज्योतिषविद् ओ गणितज्ञ थे। उन्होंने दुनिया को 0 ज़ीरो, शून्य बताया यदि अभी भी समझ ना आयें तो पूरब और पश्चिम फिल्म का एक गाना मनोज कुमार ने है प्रीत जहां की रीत सदा मैं भारत की बात सुनाता हूं जब ज़ीरो दिया भारत ने तब चांद पर पहुंची दुनिया। तो अंक गणित ही नहीं थी पांडवों के समय तो जीएसटी में दशमलव और शून्य का बड़ा महत्व है। फिर वो जीएसटी कैसे लागू करते कौनसे गांधी हो तो मैंने बता दिया। नोटबंधी भी पांडवों के समय होती रहती थी तब मुंद्रा का चलन होता था सोने-चांदी की गिन्नियां चलती थी और समय-समय पर बदलाव होता रहता था।
कौन से गांधी को एक बात और बता दूं कि शेयर जैसा काम भी होता था वो उस समय की रीत जुआं चौपड़ के माध्यम से होती थी और छल कपट मायाचारी भी होती थी जैसा कि कौनसे गांधी हो आज भी हो रही है। ये आपके लिए जानना अति आवश्यक था तो मैंने आपको मुफ़्त में बता दिया इसका कोई क़ीमत नहीं ली। बस आपको अग्राह्य किया कि आपको भटकाने अटकाने वालों से जरूर सावधान रहना ये मुफ़्त की सलाह दे रहा हूं। पर आप कौन से गांधी हैं तो हिन्दुस्तान जानना समझना चाहता है क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री बनने का सपना शायद आप जैसा ही अनेकों अनेक लोग लिए है पर फिर तीसरी बार आयेगा तो मोदी ही और ये ऐतिहासिक जीत होगी।
आपका
विनीत कुमार जैन
कम्यूनिटी ग्रुप में मुख्य एडमिन
2023-2024 विधानसभा लोकसभा चुनाव विचार मंथन खुला मंच व्हाट्सएप्प कम्यूनिटी ग्रुप

, ,

Leave a Reply