बिजली की कमी नहीं आने देंगे – ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह 

राजगढ मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने 02 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जंयती के दिन राजपुरा बटेडिया क्षेत्र के लोगों को नई सौगात देते हुए 33/11 के.व्ही. विद्युत सब स्टेशन का लोकर्पण किया। इस लोकार्पण के बाद आस-पास के क्षेत्र में फुल वोल्टेज के साथ बिजली आएगी। इसके साथ ही प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप ग्रामीण क्षेत्रों को खेती के लिये पर्याप्त मात्रा में बिजली मिल सकेगी।
ऊर्जा मंत्री श्री सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बाकधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के नागरिकों को भरपूर बिजली दने के लिये कृत संकल्पित हैं। इस विद्युत उपकेन्द्र के बन जाने से बटेडिया राजपुरा के आस पास करीब एक दर्जन गावों में बिजली की समस्या से निजात मिलेगी। अब खेती, उद्योग और घरेलू खपत के लिए भरपूर वोल्टेज के साथ बिजली मिलेगी।
इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री नारायण सिंह आमलाबे, जनपद अध्यक्ष श्री प्रकाश पुरोहित, अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश कस्बे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

,

About Manisha Namdev Rajgarh

View all posts by Manisha Namdev Rajgarh →

Leave a Reply