
राजगढ़ से कल्पना कीर की रिपोर्ट
राजगढ़, ब्यावरा । शहर के विभिन्न रहवासी क्षेत्रों में बिजली के तार घरो की छतों के नजदीक व छतों के उपर झूल रहे तारों को हटाने की मांग रहवासियों ने एसडीएम रोशनी वर्धमान और विधायक रामचंद्र दांगी से की। -ष्णपुरम कॉलोनी के रहवासियों का कहना था कि घरों के बिल्कुल नजदीक बिजली के हाईटेंशन तार निकलने के कारण लोगों को अच्छी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन तारों से दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है। रहवासियों ने बताया कि कॉलोनी में निजी मकानों और क्षेत्र में ही संचालित निजी स्कूल की छत पर से बिजली के हाईटेंशन तार निकल रहे हैं, जिसकी चपेट में आने से बड़ा हादसा हो सकता है। कॉलोनी, छत और ग्राउंड पर बच्चे खेलते रहते हैं, जिन्हें सर्वाधिक खतरा बना हुआ है। उक्त लाइन को शिफ्ट करवाने पहले भी बिजली कंपनी में रहवासियों द्वारा आवेदन दे चुके है। वहीं इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय रहवासी व स्कूल प्रबंधन चंदा एकत्रित कर आम रास्ते पर उक्त तार शिफ्ट करवाने के लिए निजी ठेकेदार द्वारा काम किया जा रहा है लेकिन कुछ निजी जमीन वाले इस काम में रूकावट पैदा कर रहे है। साथ ही तार काटने, पोल उखाड़ने तक की धमकी दे रहे है। 15 दिन पहले काम शुरू हुआ था लेकिन निजी जमीन वालों के मना करने का खामियाजा रहवासियों को उठाना पड़ रहा है। इस दौरान मोहल्ले के कमलेश शर्मा, अशोक दुबे, धुरीलाल मेहर, भारत, ओमप्रकाश, विनित दुबे, रमेश सहित अन्य ने समाधान की मांग एसडीएम, विधायक के समक्ष रखी है। इस पर विधायक रामचंद्र दांगी ने तुरंत डीई को उक्त काम के लिए निर्देशित किया।